अदा की ईद की नमाज, मांगी अमना-चैन की दुआ

शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खरसावां के कदमडीहा स्थित मस्जिद-ए-बिलाल बेहरासाही स्थित मदीना मस्जिद मैदान गोंदपुर स्थित निजामुद्दीन मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए चंद लोग ही पहुंचे..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:00 AM (IST)
अदा की ईद की नमाज, मांगी अमना-चैन की दुआ
अदा की ईद की नमाज, मांगी अमना-चैन की दुआ

संवाद सूत्र, खरसावां : शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खरसावां के कदमडीहा स्थित मस्जिद-ए-बिलाल, बेहरासाही स्थित मदीना मस्जिद मैदान, गोंदपुर स्थित निजामुद्दीन मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए चंद लोग ही पहुंचे। कोविड-19 व लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों ने घर पर नमाज अदा की। नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अल्लाह ताला से अमन चैन, भाईचारा व खुशहाली की दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद की बधाई देने के लिए लोगों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। ईदगाह और मस्जिद में पसरा रहा सन्नाटा : ईद के त्योहार पर लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना का खौफ बना रहा। मस्जिदों व ईदगाह में सन्नाटा रहा। अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घर पर अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। सरायकेला के जामा मस्जिद, राजबांध स्थित मस्जिद, सीनी कमलपुर, घाघी नारायणपुर, मुड़िया समेत अन्य मस्जिदों में सिर्फ मौलाना व इमाम की ओर से ईद की नमाज अदा की गई। इसी प्रकार, खरसावां के जामिया मस्जिद व मस्जिद-ए-बिलाल कदमडीहा, गोंदपुर के निजामुद्दीन मस्जिद व खरसावां के बेहरासाई मदीना मस्जिद में सिर्फ इमाम, मोअज्जिन व मस्जिद की देखभाल करने वाले कुछ लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कर ईद की नमाज अदा की। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लगभग 95 फीसद लोगों ने अपने-अपने घर पर दो रेकात ईद की नमाज सादगी से अदा की। इस अवसर पर अल्लाह से कोरोना संक्रमण से सभी की हिफाजत के लिए और दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआ की गई। मदीना मस्जिद बेहरासाई के मौलाना मो. आसिफ इकबाल रिजवी ने कहा कि मानवता का संदेश देने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार सभी को समान समझने व गरीबों को खुशियां देने के लिए प्रेरित करता है। रमजान के पवित्र माह में जो लोग अपने सद्व्यवहार के साथ नेकी की राह पर चलते हैं, अल्लाह ताला उनकी जीवन को खुशियों से भर देते हैं। घरों में सिमट गई ईद की खुशियां : ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को सलाम कर ईद की बधाइयां दीं। इस दौरान बच्चों में नए व रंग-बिरंगे कपड़े के साथ मिठाइयों व पकवानों का खासा उत्साह रहा। सभी अपने घर के बड़ों से ईदी लेते रहे। सरायकेला बाजार के नन्हे इमाद हुसैन, अर्हन हुसैन और जिदान हुसैन ने अकीदत के साथ अपने घर पर ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की खुशियां बांटी। मौके पर जरूरतमंदों के बीच नमाज से पूर्व जकात भी बांटा गया। घरों में लच्छे और सेवइयां के साथ फालूदा, खीर, छोला आदि लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया।

chat bot
आपका साथी