तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार घायल

बुधवार को सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बड़बिल चौक के समीप तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:10 AM (IST)
तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार घायल
तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार घायल

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बुधवार को सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बड़बिल चौक के समीप तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम रेफर कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सरायकेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कार समेत चालक व सवारियों को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सोनुआ के कैरा गांव निवासी गंधर्व प्रामाणिक व जयपाल प्रामाणिक सरायकेला स्थित भंडारीसाई गांव स्थित अपने ससुराल से बाइक से आ रहे थे। जबकि दूसरी बाइक से राजनगर के मुरूमडीह गांव निवासी धनेश्वर बेहरा व अशोक मोहंती श्राद्धकर्म में शामिल होकर खरसावां से राजनगर स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इस क्रम में सरायकेला की ओर से जा रहे कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक छोटानागपुर विकास मंच रांची के सचिव नंदकिशोर प्रसाद व उनके साथ सफर कर रहे मंच के अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा ने बताया कि वे मंच की ओर से बड़बिल चौक स्थित आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र में संचालित एक्स कंट्रोल ऑफिस का इंस्पेक्शन करने जा रहे थे। मंत्री ने किया अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन ने सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि सदर प्रखंड परिसर में 3.26 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराया गया है। अब नवनिर्मित भवन में प्रखंड व अंचल से संबंधित सभी कार्यालय संचालित होंगे। मंत्री ने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी कार्य को लेकर कार्यालय में आने वाले लोगों किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। आम जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होना चाहिए। मौके पर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, एसपी मो. अर्शी, डीडीसी प्रवीण गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एसडीपीओ राकेश रंजन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी