सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 47 कोरोना पाजिटिव

शनिवार को जिले में 2440 सैंपल की जांच की गई जिसमें 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6451 हो गई है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:10 AM (IST)
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 47 कोरोना पाजिटिव
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 47 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को जिले में 2440 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6451 हो गई है। अब तक 5669 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 724 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से 119 मरीज स्वस्थ हुए। खरसावां में 145 व कुचाई में 52 लोगों ने लिया कोरोना का टीका : शनिवार को खरसावां के चार टीकाकरण केंद्रों खरसावां, हरिभंजा, पिडकी व पोटोबेड़ा पर कुल 145 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। हरिभंजा व खरसावां में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 18 प्लस वालों की संख्या अधिक रही। खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी प्रकाश रजक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। कुचाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 52 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। बीडीओ मलय कुमार, सीओ रवि कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। बार एसोसिएशन के सचिव ने की वकीलों के लिए छह ऑक्सीजन युक्त बेड की मांग : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव देवासी ज्योतिषी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर आपातकाल में वकीलों के लिए छह कोविड-19 वेल इक्विप्ड बेड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन के वकीलों के कोरोना इंफेक्टेड मामले को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त छह वेल इक्विप्ड कोविड-19 बेड सुरक्षित कराया जाए, ताकि प्रशासन के सहयोग से वकीलों के जीवन की रक्षा की जा सके। आदिवासी कल्याण समिति ने सीएचसी को दिए आवश्यक सामान : आदिवासी कल्याण समिति बादेया (खुंटपानी) की ओर से शनिवार को कुचाई प्रखंड स्थित सीएचसी केंद्र को 12 पीपीई किट, दस बेड, एक सौ बेड सीट कपड़ा, फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया। सचिव सोनाराम कुम्हार, समिति के सदस्य सत्येंद्र कुम्हार, अदनान बशीर व फुलेश्वर कुमार सिंह शनिवार को कुचाई सीएचसी पहुंचे और कुचाई के बीडीओ मुकेश मछुआ, सीओ रवि कुमार व कुचाई सीएचसी के प्रभारी डा. शिवचरण हांसदा को सभी सामाग्री सौंपे। कहा, कुचाई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते की रोकथाम में इन सामानों की आवश्यकता होगी। सोनाराम कुम्हार व सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा कुचाई ब्लॉक, थाना व कस्तूरबा गांधी विद्यालय को ऑक्सीमीटर, फेस मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। मरांगहातु गांव में भी ग्रामीणों के बीच फेस मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान कुचाई सीएसची के बाहर बैठे जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से ग्रामीणों को कोरोना का टीका लेने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी