राजनगर में 3146 पीएम आवास का होगा निर्माण : डीडीसी

उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रवीण कुमार गागराई ने प्रखंड स्तर पर पीएम आवास योजना की समीक्षा की..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:00 AM (IST)
राजनगर में 3146 पीएम आवास का होगा निर्माण : डीडीसी
राजनगर में 3146 पीएम आवास का होगा निर्माण : डीडीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रवीण कुमार गागराई ने प्रखंड स्तर पर पीएम आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने सभी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही योग्य लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को सप्ताह में एक बार प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राजनगर प्रखंड को 3146 पीएम आवास निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है। आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने कहा कि राजनगर प्रखंड में अनुसूचित जनजाति के 6383, अनुसूचित जाति के 262 व अन्य जाति के 6825 अर्थात कुल 13520 आवासों का निर्माण होगा। आवास प्लस सॉफ्टवेयर में दर्ज लाभुकों का ही आवास निर्माण होगा। सभी एनआइसी सिस्टम रैंक के आधार पर योग्य लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन की कागज का प्रति, लाभुक का पुराना आवास के साथ फोटो व मोबाइल नंबर व जॉब कार्ड नंबर पंचायत सचिव के पास जमा कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि पंचायत सचिव ने जांच के बाद एनआइसी सिस्टम से हटाए गए लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया है। संबंधित सूची जिला को भेजी जा रही है। यदि किसी योग्य लाभुक का नाम छूट गया हो तो ग्राम सभा पंजी में अपना नाम दर्ज करा लें, ताकि आवास प्लस पोर्टल खुलने के बाद उनका नाम जोड़ा जा सके। उन्होने कहा कि ऐसे लाभुक जिन्हें अब तक दूसरे किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया हो, उन लाभुकों को जल्द से जल्द दूसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जाए। बैठक में आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, उमा महतो, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी