सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 31 कोरोना पाजिटिव

शनिवार को जिले में 998 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 31 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3941 हो गई है। शनिवार को सरायकेला में 12 गम्हरिया में आठ राजनगर में 06 कुचाई में एक चांडिल में दो व नीमडीह में दो मरीज मिले..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:30 AM (IST)
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 31 कोरोना पाजिटिव
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 31 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को जिले में 998 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 31 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3941 हो गई है। शनिवार को सरायकेला में 12, गम्हरिया में आठ, राजनगर में 06, कुचाई में एक, चांडिल में दो व नीमडीह में दो मरीज मिले। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 3732 हो गई है। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि वर्तमान में 197 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। शारीरिक दूरी व मास्क की उपयोगिता को समझें : रामनवमी व रमजान को लेकर शनिवार को कांड्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने त्योहार के अवसर पर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति चिताजनक है। ऐसे में सभी लोगों को शारीरिक दूरी व मास्क की उपयोगिता को समझना होगा। उन्होंने संक्रमण काल में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि रामनवमी व रमजान के त्योहार में किसी प्रकार का जुलूस, प्रदर्शन आदि करने की अनुमति नहीं है। बैठक में अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, झामुमो के केंद्रीय सदस्य राम हांसदा, पंसस होनी सिंह मुंडा, उप मुखिया सुबोध सिंह, बुरुडीह पंचायत के मुखिया सोखेन हेंब्रम, महेंद्र नंदी, जयपाल यादव, उमाशंकर शर्मा, लालबाबू महतो, राम महतो, के दुर्गा राव, विजय श्रीवास्तव, विपद भंजन लायक, विजय साव, संजय महंती, राजेश गुप्ता, राकेश सिंह, दयाल लायक, अजीत सेन, विजय महतो आदि उपस्थित थे। वन संपदा की सुरक्षा का लिया संकल्प : राजनगर वन क्षेत्र स्थित बूढ़ी सीरिग गांव में शनिवार को ग्राम वन प्रबंधन व संरक्षण समिति की बैठक हुई। बूढ़ी सीरिग ग्राम वन प्रबंधन व संरक्षण समिति के अध्यक्ष लाल हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारी फॉरेस्टर शुभम पंडा व वनरक्षी अमित मार्डी समेत पांच गांव के ग्राम प्रधान व बूढ़ी सीरिग गांव के ग्रामीण लक्ष्मण हेंब्रम, चक्रधरपुर ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम महतो, रोला के ग्राम प्रधान डोमन सोरेन व श्रीराम सोरेन उपस्थित थे। बैठक में बूढ़ी सीरिग समेत आसपास के वन क्षेत्रों में अवैध रूप से हो रही जंगलों की कटाई व जंगल की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि स्थानीय ग्रामीण 1968 से ही वन क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं। इस मामले में यह गांव हमेशा से आदर्श वन ग्राम रहा है। परंतु 2020 में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से काम छोड़ कर वापस लौटे ग्रामीणों ने वन क्षेत्र का दोहन शुरू कर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वन क्षेत्र की लकड़ियों व वृक्षों को काटना प्रतिबंधित होगा। बेहद आवश्यकता वाले ग्रामीण वन क्षेत्र के बाइ प्रोडक्ट्स का उपयोग रोजगार और आवश्यकता पूर्ति के लिए समिति की रजामंदी से कर सकेंगे। मौके पर हरियाली बचाने व हरियाली बढ़ाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

chat bot
आपका साथी