लॉटरी के माध्यम से 22 लाभुकों को मिला पीएम आवास

शुक्रवार को टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नोरोडीह में निर्माणाधीन 22 आवासों का आवंटन लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी कार्यपालक दंडाधिकारी गणेश महतो कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह व वार्ड पार्षदो ने किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:30 AM (IST)
लॉटरी के माध्यम से 22 लाभुकों को मिला पीएम आवास
लॉटरी के माध्यम से 22 लाभुकों को मिला पीएम आवास

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शुक्रवार को टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नोरोडीह में निर्माणाधीन 22 आवासों का आवंटन लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी गणेश महतो, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह व वार्ड पार्षदो ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के लाभुकों को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जानकारी हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक भागीदारी में किफायती आवास योजना के तहत नोरोडीह में 60 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 38 आवासों का पूर्व में आवंटन किया जा चुका है। सिटी मैनेजर सुमित सुमन ने बताया कि नोरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को 22 लाभुकों आवास आवंटित किया गया। इस प्रकार, कुल 60 आवासों का आवंटन पूरा हो चुका है। मौके पर वार्ड पार्षद मीरा बारीक, वरुण साहू, सपन कामिला, युगल तापे, गौतम नायक, सिटी मैनेजर महेश जारिका व बजरंग मोहंती समेत कई उपस्थित थे। नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को दी भावभीनी विदाई : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह का स्थानांतरण हो जाने पर शुक्रवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके कार्यकाल को क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय बताया गया। मौके पर नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर प्रबंधक बजरंग मोहंती, सभी वार्ड पार्षद समेत नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी