18 से 44 वर्ष के लोगों का हो टीकाकरण : गजेंद्र चौहान

गुरुकुल के निदेशक व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल के प्रदेश आइटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने युद्ध स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:10 AM (IST)
18 से 44 वर्ष के लोगों का हो टीकाकरण : गजेंद्र चौहान
18 से 44 वर्ष के लोगों का हो टीकाकरण : गजेंद्र चौहान

संवाद सूत्र, खरसावां : गुरुकुल के निदेशक व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के यूथ सेल के प्रदेश आइटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने युद्ध स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है। ऐसे में सचेत रहने के साथ-साथ सभी को कोविड-19 का टीका लगाने की आवश्यकता है। सरकार की ओर से फ्रंटलाइन के सभी कर्मियों व अधिकारियों समेत जिम्मेदार लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है। साथ ही 45 साल व उससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण जारी है। परंतु 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं काटीकाकरण नहीं हुआ है। लिहाजा जल्द से जल्द 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराने की व्यवस्था की जाए। चुड़काडीह टोला में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग : खरसावां प्रखंड के रिडींग पंचायत स्थित चुड़काडीह टोला के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। चुड़काडीह टोला में लगभग 20 परिवार हैं। गांव में चापाकल भी खराब है। पिछले साल ग्रामीणों ने निजी स्तर से चापाकल की मरम्मत कराई थी। कुछ दिनों बाद खराब हो गया। पिछले एक साल से चापाकल खराब है। गांव के लोग चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं। इन दिनों वे दलदली खेत में चुआं खोद कर पानी निकालते हैं और इस पानी का उपयोग पीने समेत अन्य घरेलू कार्यों के लिए करते हैं। यहां भी पानी के लिए प्रतिदिन सुबह से लाइन लगानी पड़ती है। चुआं से अधिक पानी निकालने पर पानी खत्म हो जाता है। उसके बाद काफी देर तक इंतजार करने के बाद पानी निकलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खराब चापाकल की मरम्मत कराने व गांव में नया चापाकल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी