1060 सैंपल की हुई जांच, मिला मात्र एक कोरोना पाजिटिव

शनिवार को जिले में 1060 सैंपल की जांच की गई जिसमें मात्र एक नया कोरोना संक्रमित मिला। इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7164 हो गई है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:30 AM (IST)
1060 सैंपल की हुई जांच, मिला मात्र एक कोरोना पाजिटिव
1060 सैंपल की हुई जांच, मिला मात्र एक कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को जिले में 1060 सैंपल की जांच की गई, जिसमें मात्र एक नया कोरोना संक्रमित मिला। इस प्रकार, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7164 हो गई है। साथ ही कोरोना सं स्वस्थ होने वालों की संख्या 7039 हो गइ है। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 57 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से 03 मरीज स्वस्थ हुए। वज्रपात से मृत किशोर के परिजनों को मुआवजा दे सरकार : सात जून को हामंदा गांव में वज्रपात से किशोर की मौत मामले को लेकर शनिवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने अंचलाधिकारी धनंजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान मृतक की मां सिमोली सरदार के साथ उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा। ज्ञात हो कि सात जून को हामंदा गांव के मनसा सरदार के 12 वर्षीय पुत्र विष्णु सरदार की वज्रपात से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी वज्रपात से मौत का कारण स्पष्ट किया गया है। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। अंचलाधिकारी ने भी यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल : शुक्रवार की देर रात सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर छोटा थोल्को के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों में पाटनमारा गांव के मुखिया बानरा (14), नंदू हेंब्रम (15)व बयाहातू निवासी सुरम बानरा (19) शामिल हैं। सुरम बानरा को गंभीर चोट आई है। जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मुखिया व नंदू का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है, जबकि सुरम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक चाईबासा से पाठनमारा आ रहे थे। इस दौरान छोटा थोल्को के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर सरायकेला पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। क्राउड कंट्रोल के सामानों को देख भड़के एसडीपीओ : शनिवार को सरायकेला एडीपीओ राकेश रंजन ने आदित्यपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना की कार्य प्रणाली, केसों से संबंधित फाइलें, मालखाना व थाना परिसर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व एसडीपीओ राकेश रंजन को जवानों व पदाधिकारियों ने थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि यह औपचारिक निरीक्षण है। थाना में फाइलों के रखरखाव व क्राउड कंट्रोल के लिए रखे साजो- सामान की स्थिति देख कर उन्होंने थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई। पुराने थाना भवन के जर्जर कमरे में रखे क्राउड कंट्रोल के साजो-सामान की स्थिति देख वे भड़क उठे। उन्होंने तत्काल जवानों को सारा सामान बाहर निकालने का निर्देश दिया। साथ ही क्राउड कंट्रोल के लिए उपलब्ध कराए गए सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी