18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत करें टीकाकरण : उपायुक्त

बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना सैंपल टेस्टिंग व टीकाकरण कार्यों की प्रखंड स्तर पर समीक्षा की..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST)
18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत करें टीकाकरण : उपायुक्त
18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत करें टीकाकरण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना सैंपल टेस्टिंग व टीकाकरण कार्यों की प्रखंड स्तर पर समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को शत-प्रतिशत कोविड-19 टीका से आच्छादित करने करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व एमओआइसी को टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। कहा, कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड टीकाकरण ही है। इसलिए हर पंचायत, हर गांव व घर-घर में सर्वे कर कोविड टीका से वंचित लाभार्थियों को टीका से आच्छादित करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कोविड टीका से आच्छादित करना है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कोषांग के वरीय व नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआइसी के साथ टीकाकरण व टेस्टिंग कार्य में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए योजना बनाई गई। लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द करें पूरा : डीसी : बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के कार्य प्रगति की प्रखंड स्तर पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने 2012-16 की लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसी योजनाएं जो पूरी हो चुकी हैं, उसे जल्द से जल्द ऑनलाइन पोर्टल पर क्लोज करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना व दीदी बगिया योजना (नर्सरी) के वार्षिक लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। दीदी बगिया योजना के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के लिए योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने व योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश दिया। के निदेश दिए। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों को पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा, आम लोगों के हित में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभुकों को ससमय लाभान्वित करें। सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अति संवेदनशील होकर कार्य करें।

chat bot
आपका साथी