अगरबत्ती बनाने को 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

सोमवार को नगर क्षेत्र की महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टाउन हॉल में अगरबत्ती बनाने के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के उप निदेशक राजीव मल्होत्रा समेत नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:30 AM (IST)
अगरबत्ती बनाने को 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
अगरबत्ती बनाने को 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सोमवार को नगर क्षेत्र की महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टाउन हॉल में अगरबत्ती बनाने के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के उप निदेशक राजीव मल्होत्रा समेत नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना उनका लक्ष्य व वर्षों पुराना सपना है, जो आज सफल होने जा रहा है। इसका श्रेय उन्होंने पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद को दिया। कहा, पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद के मार्गदर्शन में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य सफल हुआ। आयोग के उप निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमें वे हुनरमंद बनने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो सकेंगी। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद अगरबत्ती उत्पाद की बिक्री के लिए मार्केट उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस अवसर पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी महिला समूहों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताया गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर मंगलवार से टाउन हॉल परिसर में आगामी 10 दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित महिला समूह की सदस्यों को समारोह आयोजित कर अगरबत्ती बनाने की निश्शुल्क मशीन दी जाएगी। मौके पर खादी ग्रामोद्योग से जुड़े बिपिन सिन्हा समेत जनप्रतिनिधि, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, महेश जारिका, दुखु राम साहू व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे। ट्रैक्टर के स्टेयरिग से टकराई गर्दन, चालक की मौत : सरायकेला थाना स्थित गोहिरा गांव में रविवार की देर रात खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के दौरान ट्रैक्टर चालक शंभू महतो (24) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शंभू महतो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के दामदा का निवासी था। वह गोहिरा गांव में बोड़ाम निवासी ट्रैक्टर मालिक अमृत महतो का ट्रैक्टर चलाने चलाने का काम कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे खेत में ट्रैक्टर फंस गई। रात लगभग 10:30 बजे शंभू स्थानीय ग्रामीणों के साथ खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए वापस खेत गया। इस क्रम में ट्रैक्टर के स्टीयरिग से शंभू का गर्दन टकरा गया। घायलावस्था में ग्रामीण शंभू को सरायकेला सदर अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने शंभू को मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह शंभू के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सरायकेला थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी