जैप आइजी पहुंचे साहिबगंज, परेड का पूर्वाभ्यास

जैप के आइजी कलिगा स्वामी गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने जैप में आयोजित पासिग परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:35 PM (IST)
जैप आइजी पहुंचे साहिबगंज, परेड का पूर्वाभ्यास
जैप आइजी पहुंचे साहिबगंज, परेड का पूर्वाभ्यास

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जैप के आइजी कलिगा स्वामी गुरुवार को यहां पहुंचे। उन्होंने जैप में आयोजित पासिग परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान अनुशासन, धैर्य और समर्पण का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। मौके पर एसपी सह प्रभारी जैप कमांडेंट अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि पिछले लगभग छह महीने से राज्य के विभिन्न इलाकों से आए जवान यहां ट्रेनिग ले रहे हैं। पासिग आउट परेड की रिहर्सल के अवलोकन के लिए आइजी का आगमन हुआ है। आइजी कलिगा स्वामी ने कहा कि 26 अक्टूबर को फाइनल रूप से प्रशिक्षुओं की पासिग आउट परेड होगी। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम परेड का निरीक्षण कर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। साथ ही प्रशिक्षुओं को कर्तव्य के पालन में सब कुछ न्योछावर करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी