सड़क किनारे बेहोश पड़ा था युवक, पुलिस के पहुंचने से पूर्व गायब

राजमहल (साहिबगंज) राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर हेमा नदी के पास मंगलवार की सुबह बेह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:53 PM (IST)
सड़क किनारे बेहोश पड़ा था युवक, पुलिस के पहुंचने से पूर्व गायब
सड़क किनारे बेहोश पड़ा था युवक, पुलिस के पहुंचने से पूर्व गायब

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर हेमा नदी के पास मंगलवार की सुबह बेहोश अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ था। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वह गायब हो गया। वहां गाय चराने वाले चरवाहों ने बताया गया कि एक मोटरसाइकिल से वह तीनपहाड़ की तरफ से आया। बाइक चालक ने उसे वहां उतार दिया। मोटरसाइकिल जाने के बाद वह नीचे गड्ढे में लुढ़क गया। पास जाकर देखा तो वह बेहोश था। सूचना दिए जाने पर वहां कई लोग पहुंचे पर कोरोना के भय से किसी ने उसे छुआ नहीं। थोड़ी देर में ग्रामीणों में से किसी ने उसकी पहचान नागेश्वरबाग निवासी सहदेव राय (25) के रूप में की। उसकी पीठ पर एक बैग भी लटका हुआ था। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस प्रशासन के वहां पहुंचने पर घटनास्थल पर ना ही वह मूर्छित युवक पाया गया और ना ही कोई व्यक्ति। पुलिस नागेश्वरबाग पहुंचकर मामले की छानबीन की। एएसआइ कविंद्र मिश्रा ने बताया कि वह लड़का नहा धोकर खाना खाने जा रहा था। पुलिस ने हेमा नदी के पास घटित घटना के संदर्भ में उससे पूछा तो उसने बताया कि उसने खाली पेट दारू पी लिया था। घर लौटने के क्रम में वह कहा गिरा कुछ पता नहीं है। पुलिस उसे थाना लेकर आई और आगे से ऐसा ना करने की चेतावनी देते हुए पीआर बाड लिखाकर घर भिजवा दिया।

chat bot
आपका साथी