निशिद्रा कटान से पानी उतरा, आवागमन शुरू

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) झारखंड-पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले लाइफलाइन बरहड़व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:46 PM (IST)
निशिद्रा कटान से पानी उतरा, आवागमन  शुरू
निशिद्रा कटान से पानी उतरा, आवागमन शुरू

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : झारखंड-पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले लाइफलाइन बरहड़वा-फरक्का एनएच 80 पर फरक्का थाना क्षेत्र के निशिद्रा कटान से सोमवार को पानी उतर गया। इसके बाद वहां आवागमन शुरू हो गया है। पिछले दिन भारी बारिश की वजह से गुमानी नदी में उफान आ गया था। शनिवार की रात लगभग नौ बजे सड़क पर पानी चढ़ गया था। कटान में पानी की तेज बहाव के कारण फरक्का प्रशासन द्वारा बरहड़वा- फरक्का सड़क मार्ग पर झारखंड से पश्चिम बंगाल जाने के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई थी। सड़क के फिर से टूटने का का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि कटान से पानी उतरने के साथ वाहनों की परिचालन शुरू होने से पत्थर व्यवसायों ने राहत की सांस ली है।

chat bot
आपका साथी