हाट बंद कराने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प

संवाद सहयोगी तीनपहाड़ तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के धमधमिया में मंगलवार को लगने वाले हटिया मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:21 PM (IST)
हाट बंद कराने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प
हाट बंद कराने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प

संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के धमधमिया में मंगलवार को लगने वाले हटिया में गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची पुलिस से ग्रामीण उलझ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में तीनपहाड़ थाने के साथ-साथ राजमहल थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को तीनपहाड़ पुलिस धमधमिया पहुंची और दोपहर दो बजे के बाद हटिया बंद करने को कहा लेकिन हटिया में मौजूद कुछ लोग कुछ देर और हटिया चलाने की बात कह रहे थे। पुलिस मानने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दलबल के साथ हटिया पहुंचे और मामले को शांत कराया। राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, सीओ प्रेमलता किस्कू आदि वहां पहुंचे और बैठक कर ग्रामीणों को समझाया-बुझाया। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि हटिया में उपस्थित लोग कुछ देर और हटिया चलने देने की मांग कर रहे थे। इसी बात पर थाना के गश्ती दल के साथ कहासुनी हुई।

chat bot
आपका साथी