वन विभाग के कैमरामैन को ग्रामीणों ने पीटा

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) कोटालपोखर थाना क्षेत्र के डोमपाड़ा गांव में इस्मारूल र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:48 PM (IST)
वन विभाग के कैमरामैन को ग्रामीणों ने पीटा
वन विभाग के कैमरामैन को ग्रामीणों ने पीटा

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के डोमपाड़ा गांव में इस्मारूल रहमान को हाथी द्वारा मारने की सूचना के बाद पहुंचे वन विभाग के कैमरामैन को ग्रामीणों ने पीट दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने उसे किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। उधर, हाथी से हमले में दो लोगों की मौत के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका पर एसडीपीओ पीके मिश्रा व पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बरहड़वा एवं रांगा थाने की पुलिस दलबल के साथ डोमपाड़ा गांव पहुंची।

प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं मुखिया रमजान अली भी घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि इस्मारूल रहमान को हाथी ने मारने के बाद खेत में ही दबा दिया। खेत में कल ही पटवन हुआ था जिससे वह गीला था। कुछ लोगों ने हाथी द्वारा इस्मारूल रहमान को मारते देखा। इसके बाद पहुंचे कैमरा मैन को ग्रामीणों ने ड्रोन की मदद से शव का पता लगाने को कहा। कैमरामैन ने ड्रोन उड़ाया भी लेकिन उसे शव नहीं दिखा। उसने कहा कि इस खेत में शव नहीं है। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि बाद में उसी खेत से शव बरामद हुआ। इस मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को पाकुड़ जिला की ओर भगा दिया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि मृतक के स्वजन को सरकारी लाभ दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी