वृंदावन स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीकाकरण को उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) तालझारी प्रखंड के वृंदावन स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में इन दिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:02 PM (IST)
वृंदावन स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीकाकरण को उमड़ी भीड़
वृंदावन स्वास्थ्य उपकेंद्र में टीकाकरण को उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी प्रखंड के वृंदावन स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में इन दिनों कोरोना का टीका लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है। बीडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि वह खुद पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोग इससे प्रभावित भी हैं। खासकर वृंदावन पंचायत के लोग वैक्सीन लेने के लिए काफी उत्सुक है। गुरुवार को यहां सुबह से दोपहर तक करीब 50 लोगों ने टीका लिया और भी कई लोग टीका लेने के लिए लाइन में थे। स्वास्थ्य उपकेंद्र में वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण उन्हें कल बुलाया गया लेकिन लाभुक लोग आज ही टीका लेने पर अड़ गए। इसके बाद तुरंत सीएचसी तालझारी से पर्याप्त वैक्सीन मंगवाया गया। गुरुवार शाम तक यहां 68 लोगों ने वैक्सीन लिया। तालझारी में 22 एवं छोटी भगियामारी में 44 कुल 134 लाभुकों को टीका लगाया गया। यहां सीएचओ के रूप में कार्यरत एस्टर हेंब्रम के प्रयास की भी सराहना बीडीओ साइमन मरांडी ने की। कहा कि वे एक कुशल सीएचओ है जो डॉक्टर के समकक्ष हैं। इनसे लोग इतने प्रभावित हैं कि राजमहल इलाके के लोग यहां आकर वैक्सीन ले रहे है। इधर, बीडीओ साइमन मरांडी ने पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मी, सहिया साथी, स्वास्थ्य सहिया का बकाया मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि एवं प्रखंड स्तरीय सहिया साथी, पर्यवेक्षक एमपीडब्ल्यू इत्यादि स्वास्थ्य कर्मियों का बकाया मानदेय व प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी के कई महीने का लंबित मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान करा दिया है। इससे कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहे तमाम स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार हुआ है।

chat bot
आपका साथी