28 केंद्रों पर आज लगेगा टीका

जासं साहिबगंज जिले के 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:04 AM (IST)
28 केंद्रों पर आज लगेगा टीका
28 केंद्रों पर आज लगेगा टीका

जासं, साहिबगंज : जिले के 28 केंद्रों पर गुरुवार को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया है कि 45 साल के ऊपर के सभी लोग इन केंद्रों पर आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं। कोविड-19 का टीका लगवाने से न सिर्फ वह सुरक्षित रहेंगे, बल्कि इससे उनका पूरा परिवार एवं समाज भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि बरहेट प्रखंड में सीएचसी बरहेट, पंचायत भवन पंचकठिया बाजार, मिडिल स्कूल कुसमा, मिडिल स्कूल सिमलाढाब, बरहड़वा प्रखंड में सीएचसी बरहड़वा, पीएचसी कोटालपोखर, बोरियो प्रखंड में सीएचसी बोरियो, पीएचसी बांझी, मंडरो में पीएचसी मिर्जाचौकी, पीएचसी मंडरो, पतना प्रखंड में मेसो अस्पताल केंदुआ, प्रखंड कार्यालय पतना, राजमहल प्रखंड में पीएचसी मटियाल, पंचायत भवन पश्चिम जामनगर, तालझारी प्रखंड में पंचायत भवन गदाई महाराजपुर, एचडब्ल्यूसी भगियामारी, एचएससी वृंदावन, एचएससी करणपुरातो, पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी, सदर प्रखंड में सीएचसी सदर, पंचायत भवन बड़ी कोदरजन्ना, पंचायत भवन महादेवगंज, पब्लिक स्कूल तलबन्ना, सदर अस्पताल साहिबगंज, उधवा प्रखंड में पीएचसी उधवा, पंचायत भवन जोंका, पंचायत भवन सुतियारपाड़ा व पंचायत भवन मोहनपुर में टीका लगाया जाएगा।

-------------

तालझारी में 62 लोगों ने ली वैक्सीन

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में विशेष कैंप लगाकर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस क्रम में बीडीओ साइमन मरांडी ने बाकुड़ी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया एवं सभी से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की. कहा कि सभी मास्क जरूर पहनें। शारीरिक दूरी बनाये रखें। बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलें। हाथ साबुन से धोते रहें। साथ ही पंचायत के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क के साथ दो गज दूरी का पालन अवश्य करें। डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि बड़ी भगियामारी, वृंदावन, बाकुड़ी, मसकलैया एवं तालझारी पंचायत में कोविड 19 सेंटरों पर विशेष अभियान के तहत टीका दिया गया। मसकलैया में 21, तालझारी में 11, बाकुड़ी में 20 व बड़ी भगियामारी में 10 लोगों को टीका दिया गया। कुल 62 व्यक्ति ने टीकाकरण कराया। मौके बीपीएम विजय कुमार दास, बिरेंद्र ठाकुर, डेसा मुर्मू, संगीत देवी, निर्मला मरांडी, खुशबू कुमारी, देवनारायण रविदास आदि थे।

chat bot
आपका साथी