बोरियो में बने दो क्वारंटाइन सेंटर

संवाद सहयोगी बोरियो बालक मध्य विद्यालय बोरियो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर को क्वारंटाइन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:06 PM (IST)
बोरियो में बने दो क्वारंटाइन सेंटर
बोरियो में बने दो क्वारंटाइन सेंटर

संवाद सहयोगी, बोरियो : बालक मध्य विद्यालय बोरियो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। बीडीओ दयानंद कारजी ने बताया कि बाहर से आनेवाले मजदूरों को रैपिड एंटीजेन किट से जांच की जा रही है। पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड अस्पताल भेजना है। निगेटिव पाए जाने की स्थिति में मजदूरों को एक सप्ताह तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। एक सप्ताह के बाद प्रवासी मजदूर निगेटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जाएगा।

बीडीओ ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन किये गए लोगों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था संबंधित पंचायत के कार्यकारी प्रधान एवं पंचायत सचिव 15वें वित्त की अनाबद्ध मद से करेंगे। बीडीओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की वापसी के क्रम में उनके आने की संभावित स्थानों में जहां मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी वहां सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उन्हें क्वारंटाइन सेंटर तक लाने के लिए चार पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर प्रभारी बीएओ सदानंद भारती, साहिबगंज बस स्टैंड में जनसेवक सनोज मंडल, तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर पंचायत सेवक संतलाल साह व बोरियो बस स्टैंड पर जनसेवक उत्तम कुमार को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी