नौघरिया में तीन दिवसीय बांग्ला लीला संकीर्तन शुरू

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) उत्तरी सरफराजगंज पंचायत के नौघरिया ठाकुरबाड़ी परिसर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:03 PM (IST)
नौघरिया में तीन दिवसीय बांग्ला लीला संकीर्तन शुरू
नौघरिया में तीन दिवसीय बांग्ला लीला संकीर्तन शुरू

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उत्तरी सरफराजगंज पंचायत के नौघरिया ठाकुरबाड़ी परिसर में गुरुवार से तीन दिवसीय बांग्ला लीला संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बजरंगी प्रसाद यादव ने संकीर्तन का शुभारंभ किया। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के जयदेव दास महतो, रायगंज की पुतुल रानी दास, मधुघाट की चंदना दास, मालदा जिले के मानिकचक से सचिन्द्र नाथ मंडल तथा साहिबगंज जिले के रूपचांद महतो तथा मंडली लीला संकीर्तन कर रहे हैं। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन वृत्त तथा लीलाओं जानकारी दी जाएगी। कोविड संक्रमण को देखते हुए कमेटी की ओर से शारीरिक दूरी का खासा ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार का श्लोगन लिखा पोस्टर लगाया गया है। नो मास्क नो एंट्री, कोरोना वायरस को हराना है हाथ पैर धोकर घर जाना है तथा दो गज दूरी मास्क है जरूरी सहित अन्य श्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में एक नई ऊर्जा मिलती है। धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में एकता एवं अच्छी सोच के साथ-साथ आपसी प्रेम बढ़ता है। मौके पर भाजपा नेता पंकज घोष, मधु मंडल, संदीप कुमार घोष, राहुल मंडल, संदीप घोष, सुवेश मंडल आदि थे।

chat bot
आपका साथी