बरहड़वा में तीन वैन विस्फोटक जब्त, चुनाव में नक्सली हिंसा एंगल से जांच में जुटी पुलिस Sahebganj News

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना मतदान है। चुनाव के दाैरान हिंसा के एंगल को ध्यान में रख पुलिस जांच कर रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:13 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:13 PM (IST)
बरहड़वा में तीन वैन विस्फोटक जब्त, चुनाव में नक्सली हिंसा एंगल से जांच में जुटी पुलिस Sahebganj News
बरहड़वा में तीन वैन विस्फोटक जब्त, चुनाव में नक्सली हिंसा एंगल से जांच में जुटी पुलिस Sahebganj News

साहिबगंज, जेएनएन। जिले के बरहड़वा क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार तीन वैन विस्फोटक जब्त किया। विस्फोटकों की इस बड़ी खेप की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस चुनाव के दाैरान हिंसा के एंगल से जांच कर रही है।

बरहड़वा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केबी रमन के निर्देश पर बरहड़वा थाना पुलिस ने विस्फोटक लदे तीन वैन को जब्त किया है। वैन बरहड़वा रेलवे स्टेशन चौक से सब्जी मंडी की ओर जा रही थी। इसकी सूचना किसी ने एसडीपीओ को दी। उन्होंने तत्काल बरहड़वा थाना को उन वाहनों को पकड़ने का निर्देश दिया । पुलिस उक्त वाहनों को पकड़ कर थाना लेकर आई। बरहड़वा प्रक्षेत्र पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने विस्फोटक से संबंधित कागजात की जांच की।  तत्काल यह बात सामने आई कि विस्फोटक सामग्री लदी वैन का रूट चार्ट नहीं था। उक्त सामग्री अब्दुल कादिर कोटालपोखर निवासी की बतायी जा रही है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना मतदान है। चुनाव के दाैरान हिंसा के एंगल को ध्यान में रख पुलिस जांच कर रही है। अंतिम चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान है वहां नक्सली गतिविधियां हैं। चुनाव के दाैरान नक्सली हिंसा फैलाने के लिए विस्फोटकों का प्रयोग करते रहे हैं। जांच का विषय यह है कि विस्फोटक कहां जा रहा था? क्यों नक्सलियों को भेजा जा रहा था?

chat bot
आपका साथी