बरहड़वा में फिर तीन दुकान सील

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्रखंड प्रशासन ने तीन अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:09 PM (IST)
बरहड़वा में फिर तीन दुकान सील
बरहड़वा में फिर तीन दुकान सील

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्रखंड प्रशासन ने तीन और दुकानों को रविवार को सील कर दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू और अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता संयुक्त रूप से बाजार का जायजा लेने निकले। इस दौरान बरहड़वा सब्जी मंडी रोड में सिनेमा हॉल के पास मनोज घोष का भाई भाई ड्रेसेज, थाना रोड में थाना के निकट स्थित प्रदीप कुमार का क्लॉथ से़ंटर एवं कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार में स्थित जमीरूल शेख की न्यू जमीरूल ड्रेसेस को सील कर दिया। बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरकार के निर्देश के बाद भी यह सभी दुकानदार प्रशासन से नजर बचा कर चोरी छिपे दुकान का संचालन कर रहे हैं। जब इनकी दुकान पर पहुंचा तो वह खुली हुई थी। दुकान में भीड़ भी थी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में इन दुकानों को सील कर दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। इस जांच अभियान में दंडाधिकारी बीपीओ समीर मुर्मू, कनीय अभियंता मोहित कुमार आदि थे।

साहिबगंज में गद्दा दुकान सील

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव ने एक गद्दा दुकान को सील कर दिया है। बताया जाता है कि शहर के तालाब रोड स्थित नरेश चौधरी अपने घर से गद्दा, पर्दा आदि की बिक्री कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ ने वहां पहुंचकर जिस कमरे में सामान रखा था उसे सील कर दिया।

chat bot
आपका साथी