कोटालपोखर में प्रतिबंधित मांस के अवशेष के साथ तीन धराए

कोटालपोखर (साहिबगंज) कोटालपोखर थाना क्षेत्र में पाकुड़-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा सोनाक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:14 AM (IST)
कोटालपोखर में प्रतिबंधित मांस के अवशेष के साथ तीन धराए
कोटालपोखर में प्रतिबंधित मांस के अवशेष के साथ तीन धराए

कोटालपोखर (साहिबगंज) : कोटालपोखर थाना क्षेत्र में पाकुड़-बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा सोनाकड़ पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात्रि ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के अवशेष के साथ तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय युवक शांतिलाल साह, संदीप साह एवं मंटू भगत ने बताया कि रविवार की देर रात्रि हम लोग छोटा सोनाकड़ पेट्रोल पंप के समीप गोविद जायसवाल की चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान गुमानी की ओर से एक जुगाड़ गाड़ी पर प्रतिबंधित मांस के अवशेष को लेकर तिलभिट्टा की ओर एक नाबालिग सहित तीन लोग जा रहे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि वे लोग प्रतिबंधित मांस का अवशेष रांगा एवं तलबड़िया से लेकर आ रहे हैं। वरीय पुलिस अधिकारियों व कोटालपोखर थाना को सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा व कोटालपोखर थाना प्रभारी राम हरीश निराला घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पकड़ाए दो युवक एवं एक नाबालिक को पूछताछ के लिए थाना लेकर आए। थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने बताया कि लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानवर स्वयं मरा है या मारा गया है इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी