बरहेट में डेंगू के तीन और मरीज मिले

बरहेट प्रखंड क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।गुरुवार को डेंगू से एक ही परिवार के 3 लोग पीड़ित हैं।जिसका इलाज बरहेट स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।जिसमें जय कुमार साह(44 वर्ष) पिता दुरगुज साह सुमित्रा देवी(35 वर्ष)पति जय कुमार साह तथा लक्ष्मी कुमारी 14 वर्ष पिता जयकुमार साह डेंगू से पीड़ित बताया जा रहे हैं ।गुरुवार को सुबह डेंगू से पीड़ित लोग इलाज कराने के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं जहां सलाइन चढ़ाया जा रहा है। वह इस क्षेत्र में इन दिनों डेंगू के प्रकोप बढ़ने से लोगों में भय का माहौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:17 AM (IST)
बरहेट में डेंगू के तीन और मरीज मिले
बरहेट में डेंगू के तीन और मरीज मिले

बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट प्रखंड क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को डेंगू के तीन और मरीज मिले। सभी एक ही परिवार के हैं। उनका इलाज बरहेट स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पीड़ितों में जय कुमार साह (44), उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (35) तथा पुत्री लक्ष्मी कुमारी हैं। गुरुवार की सुबह सभी डेंगू पीड़ित इलाज कराने के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं जहां स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अविलंब बरहेट बाजार में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है ताकि लोगों की जांच हो सके। छिड़काव कराने की भी मांग की है। बरहेट प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के अब तक एक दर्जन से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार कैंप लगाया गया था पर उसके बाद कोई पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने फिर से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाकर लोगों की जांच करने के लिए मांग की है। वहीं डेंगू के मरीज बढ़ने से बरहेट बाजार के लोगों में भय देखा जा रहा है तथा इसके लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग से पहल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी