रामनवमी पर इस बार नहीं निकलेगा अखाड़ा

संवाद सहयोगी कोटालपोखर/मिर्जापुर (साहिबगंज) बरहड़वा थाना परिसर में शनिवार को शांति सि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:38 PM (IST)
रामनवमी पर इस बार नहीं निकलेगा अखाड़ा
रामनवमी पर इस बार नहीं निकलेगा अखाड़ा

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर/मिर्जापुर (साहिबगंज) : बरहड़वा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक बरहड़वा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोविड-19 की रोकथाम, आम लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने, रामनवमी मेले के दौरान अखाड़ा नहीं लगाने एवं रमजान महीने में किसी प्रकार का बड़ा धार्मिक आयोजन ना करने पर विचार किया गया।

कुलदीप कुमार ने बताया कि रामनवमी पर बरहड़वा प्रखंड में तीन जगह से अखाड़ा निकलता था जो इस बार नहीं निकलेगा। जुमे की नमाज तथा तरावी की नमाज के दौरान भी सभी सदस्यों को सावधानी बरतने की जरूरत है। शांति समिति के सदस्यों को उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम में देश में बना टीका सुरक्षित है। उस टीके को विभिन्न केंद्र पर जाकर लोगों को लगाने के लिए बताना हम सभी की जिम्मेवारी है। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने भी कई प्रकार के सुझाव दिए। कोरोना की वजह से शांति समिति की बैठक में काफी कम उपस्थिति हुई। बैठक में बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, बरहड़वा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्यामल दास, छोटू लाल साहा, अनुभव भगत, मनोहर लाल चौहान, अशोक गुप्ता, सुशील मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी