मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने की गणगौर पूजा

जागरण संवाददाता साहिबगंज मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गुरुवार को गणगौर (शिव-पार्वती) क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:39 PM (IST)
मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने की गणगौर पूजा
मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने की गणगौर पूजा

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गुरुवार को गणगौर (शिव-पार्वती) की पूजा की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार महिलाओं ने अपने-अपने घरों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। शाम में इन प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जित कर दी गई। विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र तो कुंवारी लड़कियां मनपसंद वर पाने की कामना को लेकर यह व्रत करती हैं। यह पूजा होली के बाद शुरू होती है और चैत शुक्ल पक्ष की तृतीया को पूजा-अर्चना के साथ इसका समापन होता है। भरतिया कॉलोनी निवासी मंगला शर्मा ने बताया कि पूर्व में पूरे मुहल्ले की महिलाएं एक जगह जमा होकर पूजा अर्चना करतीं थीं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने अपने घरों में पूजा-अर्चना महिलाओं ने की। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने माता पार्वती और माता पार्वती ने समस्त स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यों में यह काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी