विचाराधीन कैदी की मौत, बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

जासं साहिबगंज साहिबगंज मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की गडरा प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:35 PM (IST)
विचाराधीन कैदी की मौत, बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
विचाराधीन कैदी की मौत, बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

जासं, साहिबगंज : साहिबगंज मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की गडरा पंचायत के गोसाइचक कैराटोला निवासी 63 वर्षीय कान्हू हांसदा की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था। मौत के बाद बतौर दंडाधिकारी साहिबगंज सीओ कुमार कनिष्क की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. रणविजय कुमार, डॉ. इकबाल अंसारी व डॉ. मोहन मुर्मू शामिल थे। उसकी वीडियोग्राफी भी करायी गई। उसे मानवाधिकार आयोग को भेजा जाएगा। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसकी मौत का कारण सीआर फेल्योर होना बताया।

बताया जाता है कि उसे सुबह करीब 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले में अक्टूबर 2020 में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसपर होमगार्ड जवान श्यामलाल हांसदा की हत्या का आरोप था। भूमि विवाद में कान्हू हांसदा ने अपने बेटों के साथ मिलकर गृहरक्षक श्यामलाल, उसकी पत्नी सुशीला सोरेन व पिता रायला हांसदा पर हमला कर दिया था। श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में सुशीला सोरेन के बयान पर कान्हू हांसदा व उनके बेटों दानियल हांसदा, सावरा हांसदा, मानवेल हांसदा, सोनेलाल हांसदा, फ्रांसिस हांसदा, थॉमस हांसदा, दाउद हांसदा व एक अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

chat bot
आपका साथी