बैंक प्रबंधक पर सात लाख की निकासी का आरोप

संवाद सहयोगी बोरियो (साहिबगंज) बोरियो थाना क्षेत्र के तंडौला पहाड़ की फुलमुनी पहाड़िन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:48 PM (IST)
बैंक प्रबंधक पर सात लाख की निकासी का आरोप
बैंक प्रबंधक पर सात लाख की निकासी का आरोप

संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज) : बोरियो थाना क्षेत्र के तंडौला पहाड़ की फुलमुनी पहाड़िन ने बोरियो बाजार के नमस्ते रोड निवासी शंभू प्रसाद साह एवं एसबीआइ शाखा के प्रबंधक पर पति गुहिया पहाड़िया के खाते से सात लाख रुपये की निकासी का आरोप लगाते हुए सीजेएम साहिबगंज की न्यायालय में परिवाद दायर किया है। उसने उपायुक्त रामनिवास यादव से मिलकर भी मामले की शिकायत की। फुलमुनी का कहना है कि उसका पति गुहिया पहाड़िया चौकीदार के पद पर कार्यरत था। 31 मई 2016 में सेवानिवृत हुआ। उसके खाते में सात लाख रुपये आया। बोरियो बाजार नमस्ते रोड के शंभू प्रसाद साह ने शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से उस राशि की निकासी कर ली। उधर, शाखा प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि 2016 का मामला है।

थाना के एएसआइ तरुण कुमार राय ने तहकीकात की थी। उन्होंने बताया दस्तावेज देखने पर पता चलता है कि अवैध निकासी नहीं हुई है। उधर, शंभू भगत ने बताया कि चौकीदार ने मुझसे ट्रैक्टर खरीदने को उधार लिया था। उसी का पैसा मुझे दिया है ढ्ढ शंभू प्रसाद साह ने बताया कि मैंने भी गुहिया पहाड़िया पर परिवाद दायर किया गया है कि वह मेरा पैसा नहीं दे रहा है। कहा कि मेरे उपर लगाया गया आरोप गलत है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मेरी ओर से पुलिस को लेन-देन के हिसाब का प्रमाण दिया गया है। इस मामले को लेकर कई बार थाना में विचार भी किया गया। एएसआइ तरुण कुमार राय ने बताया कि बैंक जाकर तहकीकात की गई है। चौकीदार गुहिया पहाड़िया के खाते से शंभू भगत के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कराने को कहा था।

chat bot
आपका साथी