शहीद के पिता ने कहा-मुझे गर्व है मेरा कुलदीप देश के लिए शहीद हुआ

साहिबगंज आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कुलदीप कुमार का पार्थिव शरीर श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
शहीद के पिता ने कहा-मुझे गर्व है मेरा कुलदीप देश के लिए शहीद हुआ
शहीद के पिता ने कहा-मुझे गर्व है मेरा कुलदीप देश के लिए शहीद हुआ

साहिबगंज : आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कुलदीप कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह उनके घर साहिबगंज स्थित आजाद नगर पहुंचा। जहां मौजूद लोग शहीद कुलदीप उरांव अमर रहे। भारत माता की जय के नारे लगाने लगाने लगे। पत्नी वंदना उरांव, बेटे यश उरांव व बेटी वैसी करूण क्रंदन देख हर किसी की आंख नम हो गई। परिजनों की चीत्कार सुन वहां मौजूद हर किसी की आंख डबडबा गया। इस दौरान लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे लेकिन परिजनों की आंखों की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। इसी बीच शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीआरपीएफ के आइजी राम कुमार ने पार्थिव शरीर को निहारते शहीद के पिता घनश्याम उरांव से कहा कि तेरा बेटा बहुत बहादुर था। वे देश की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। आपके बेटे ने आतंकवादियों से डटकर लड़ा। हम सब को आपके कुलदीप पर गर्व है। हम सब आपके साथ हैं। इस पर शहीद के पिता घनश्याम ने कहा- सर हमें गर्व है कि हमारा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। मैं भी सीआरपीएफ था। हमने भी देश के लिए लड़ा है। अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी लड़ने के लिए मैं तैयार हूं। इसके बाद शहीद के पिता धनश्याम उरांव ने सीआरपीएफ के अफसर व जवानों के साथ अपने बेटे को सलामी दी। जिसे देख हर किसी का फक्र के साथ सीना चौड़ा हो उठा।

chat bot
आपका साथी