अधिकार देने सरकार पहुंची जनता के द्वार

जनता की समस्याओं को जानने व उन्हें अधिकार देने के लिए सरकार आपके घर तक पहुंची है। आम जनता कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी बात रखें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:05 PM (IST)
अधिकार देने सरकार पहुंची जनता के द्वार
अधिकार देने सरकार पहुंची जनता के द्वार

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : जनता की समस्याओं को जानने व उन्हें अधिकार देने के लिए सरकार आपके घर तक पहुंची है। आम जनता कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी बात रखें। फरियादियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। सह बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने कही। वह सोमवार को राधानगर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए गए शिविर को संबोधित कर रहे थे। शुभारंभ बीडीओ राहुल देव, अंचलाधिकारी विक्रम महली, ग्राम पंचायत प्रधान तालामय सोरेन, जिला परिषद सदस्य अधीर मंडल, जीपीएस बलराम दास व बीपीओ अखिलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग के स्टाल लगाए गए थे। मौके पर बीपीओ गगन बापू, पंचायत सचिव फेकन मंडल, बीएफटी निरंजन मिश्रा,रमीज राजा, रोजगार सेवक माऊद आलम, नबाजीश करीम, नोडल अधिकारी शाहजहां अंसारी मौजूद थे।

भीड़ बता रही कार्यक्रम हो रहा सफल: सचिव

बोरियो :बोरियो बाजार पंचायत सचिवालय के नुरुल होदा मदरसा मैदान में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा, डीसी राम निवास यादव, एसडीओ हेमंत सती व प्रमुख मंडल मरांडी ने संयुक्त रूप से किया।

शिक्षा सचिव ने कहा कि बोरियो में ग्रामीणों की भीड़ को देखकर लग रहा है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल हो रहा है। सरकार से लोगों की काफी अपेक्षा है। लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को संबंधित स्टाल में करें। डीसी ने कहा कि सरकार व प्रशासन आपके द्वार तक पहुंची है। उनका लाभ उठाएं। इस दौरान गरीब व असहायों के बीच कंबल, धोती साड़ी का वितरण किया गया। 10 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास एवं एक को बाबा साहेब आंबेडकर योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया। शिविर के माध्यम से आम जनता की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में शिकायत एवं आवेदन लिया गया। बीडीओ टुडू दिलीप ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मौके सीओ महेंद्र मांझी, बीईईओ अहमद हुसैन बीपीओ मनीष कुमार, खालिद हुसैन, प्रखंड समन्वयक मनीष रंजन, बीटीएम राजदेव सिह, एमओ रामस्वारथ पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बुद्धदेव मुर्मू , डा. विवेक भारती, शकील अहमद, सीडीपीओ रीवा रानी आदि थे।

chat bot
आपका साथी