संत थॉमस डिओसेंस स्कूल के शिक्षक हड़ताल पर

---ऑनलाइन पठन-पाठन बंद संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) विगत छह माह से वेतन न मिलने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:50 PM (IST)
संत थॉमस डिओसेंस स्कूल के शिक्षक हड़ताल पर
संत थॉमस डिओसेंस स्कूल के शिक्षक हड़ताल पर

---ऑनलाइन पठन-पाठन बंद

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : विगत छह माह से वेतन न मिलने से नाराज पतना प्रखंड के धर्मपुर मे स्थित संत थॉमस डिओसेंस स्कूल के शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनलोगों को वेतन भुगतान नहीं होता है वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे। बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षक ऑनलाइन क्लास कर रहे थे। लेकिन जब जब वेतन की मांग की गई तो प्रबंधन टालमटोल करने लगा। शिक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों ने विद्यालय प्रबंधन से सत्र 2020- 2021 का वेतन भुगतान हेतु कहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुन: सात मई 2021 को विद्यालय प्रबंधन प्रबंधक को पत्र देकर दस मई से हड़ताल पर जाने की बात कही लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के सभी विकास कार्य वर्तमान में चल रहे है। उसका भुगतान भी किया जा रहा है पर शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। जीता मुर्मू, तारिकुल इस्लाम, राजेश सोरेन, अजय सोरेन, सीमा सिंह, रेखा सोरेन सहित 16 शिक्षक हड़ताल पर हैं. प्रधानाचार्य निकोलस मुर्मू ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने फीस नहीं दिया जिस वजह से वेतन नहीं मिल पाया है। इस विद्यालय के अभिभावकों ने स्कूल फीस माफ कराने के लिए हंगामा भी किया था लेकिन प्रबंधन की ओर से स्पष्ट कहा गया कि फीस तो लगेगा। इसके बाद अधिकतर अभिभावकों ने फीस जमा भी कर दिया।

chat bot
आपका साथी