सीमावर्ती क्षेत्रों में बरतें विशेष सावधानी

साहेबगंज राजीव रंजन की अध्यक्षता में झारखंड विधान सभा चुनाव -2019 के मद्देन•ार विधि व्यवस्था संधारण हेतु अंतर्राजीय तथा अंतर जिला की सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु साहेबगंज के सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। साहेबगंजदिनांक 21-10-2019 उपायुक्त साहेबगंज राजीव रंजन के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में झारखंड विधान सभा चुनाव की तैयारी से सम्बंधित बैठक हुई। बैठक में अन्तर्राजिय सीमा पर विधि. व्यवस्था संधारण हेतु चर्चा की गई।त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:49 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:49 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों में बरतें विशेष सावधानी
सीमावर्ती क्षेत्रों में बरतें विशेष सावधानी

साहिबगंज : विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में उनके  कार्यालय प्रकोष्ठ  में जिले के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अंतरराज्यीय सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सीमा क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने तथा उन इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ाया जाए ताकि अवैध वस्तुओं एवं संदिग्ध लोग सीमा पार न कर सकें। बैठक में विधानसभा आम चुनाव के पूर्व तैयारियों के मद्देनजर जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के हेतु कटिहार, मालदा, भागलपुर के पुलिस प्रतिनिधि से चर्चा की। बैठक में उपायुक्त ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहनों जांच पड़ताल की जाए। चेक नाका पर वाहन चेकिग अभियान चलाने का निर्देश संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने अंतर जिला सीमा को सील करने चुनाव में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने पर विचार किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, एसडीओ राजमहल कर्ण सत्यार्थी, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी