ग्रामीण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उठाएं लाभ

सरकार आपके घर तक पहुंची है। आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी बात रखने का मंच दिया है। इस कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण उठाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST)
ग्रामीण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उठाएं लाभ
ग्रामीण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उठाएं लाभ

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : सरकार आपके घर तक पहुंची है। आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी बात रखने का मंच दिया है। इस कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण उठाएं। यह बातें मंगलवार को उधवा के बीडीओ राहुल देव ने कही। वह दक्षिण बेगमगंज पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ, अंचलाधिकारी विक्रम महली, मुखिया मालती हांसदा, जिला परिषद सदस्य अधीर मंडल, जीपीएस बलराम दास तथा बीपीओ अखिलेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। पंचायत के लोगों ने सभी विभाग में अपनी शिकायत व योजना के लाभ के लिए आवेदन दिया। मौके पर बीपीओ गगन बापू,बीएफटी निरंजन मिश्रा,रमीज राजा, नोडल अधिकारी शाहजहां अंसारी मौजूद थे।

जनता की समस्या सुनने और समाधान को आई है सरकार

कोटालपोखर : बरहरवा की पथरिया पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय पथरिया के प्रांगण में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया समीयल हेंब्रम ने की। प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि जनता की समस्या सुनने और समाधान करने के लिए सरकार आपके द्वार आई है। इसलिए इसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए। वहीं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कार्यक्रम का उद्देश्य और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके बीपीआरओ सुरेन्द्र साह, जिप सदस्य जोहन मुर्मू, मुखिया सामीयल हेंब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दासख् पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर जावेद अख्तर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तारकेश्वर सिंह, डाक्टर नवल किशोर, महेश उंराव, पथरिया पंचायत के जनसेवक सुनील कुमार, पर्यवेक्षिका प्यारी गडी आदि थी।

chat bot
आपका साथी