उधवा के तीन केंद्र पर 60 लोगों ने लिया टीका

संवाद सहयोगी उधवा (साहिबगंज) प्रखंड में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:05 PM (IST)
उधवा के तीन केंद्र पर 60 लोगों ने लिया टीका
उधवा के तीन केंद्र पर 60 लोगों ने लिया टीका

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : प्रखंड में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम में कुल साठ लोगों ने पहला वैक्सीन लिया है। उधवा प्रखंड में टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए गुरुवार को पीएचसी उधवा, मोहनपुर, जोंका तथा सुतियारपाड़ा पंचायत सचिवालय में टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी लेकिन पीएचसी उधवा में एक भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए नहीं आया। यहां पतौड़ा पंचायत के लोगों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था थी। गुरुवार को उधवा प्रखंड में टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित तथा बीडीओ राजेश एक्का ने बताया कि मोहनपुर पंचायत में दस लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि जोंका पंचायत में सर्वाधिक 28 तथा सुतियारपाड़ा पंचायत में 22 लोगों को टीका लगाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उधवा में नियमित रूप से टीकाकरण तथा कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी