गंगा तट पर बंद कराएं अवैध गतिविधियां

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST)
गंगा तट पर बंद कराएं अवैध गतिविधियां
गंगा तट पर बंद कराएं अवैध गतिविधियां

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एनजीटी द्वारा पारित आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। एनजीटी द्वारा पारित आदेशों के आलोक में गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के प्रदूषण के संबंध में राज्य सरकार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर अवैध माइनिग के खिलाफ की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान संबंधित विभाग को पिछले 25 साल में गंगा का पानी आने वाले ब्लॉक को चिह्नित कर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में गंगा का पानी जिन जिन प्रखंडों में प्रवेश किया है उन सभी को फ्लड जोन मानते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस दौरान गंगा तट, गंगा के आसपास के इलाकों में अवैध गतिविधियों को बंद कराने हेतु जिला स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से प्रदूषण को रोकने हेतु की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया। नगर परिषद के इलाकों में ड्रेनेज की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग विजय कुमार एडविन, सिटी मैनेजर सदर साहिबगंज पुरुषोत्तम कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी