गंगा घाट से बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप

शनिवार की अपराह्न करीब तीन बजे राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के गंगा नदी के किनारे नमामि गंगे सीढ़ी घाट के समीप से राजमहल पुलिस ने दो बम बरामद किया है। हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने यह बम होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि प्रथम ²ष्टया यह बम नहीं प्रतीत होता है फिर भी इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गई है जो बम होने या न होने की आधिकारिक पुष्टि करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्यूएस माइंस में काम करने वाले मजदूरों ने यहां सुतली में लपेटा हुआ बम जैसा कोई वस्तु देखा। यह जिदा बम जैसा ही दिखाई देता है जिसकी सूचना राजम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:16 AM (IST)
गंगा घाट से बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप
गंगा घाट से बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप

तालझारी (साहिबगंज) : राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट में नमामि गंगे सीढ़ी घाट के समीप से राजमहल पुलिस ने शनिवार की शाम करीब तीन बजे बम जैसी वस्तु बरामद की। हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने इसे बम होने की बात से इन्कार किया है। कहा कि प्रथम दृष्टया यह बम नहीं प्रतीत होता है फिर भी इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गई है। दस्ता के आने के बाद ही यह बम है या कुछ और इसकी पुष्टि होगी। जानकारी के अनुसार आरक्यूएस माइंस में काम करने वाले मजदूरों ने यहां सुतली में लपेटा हुआ बम जैसा कोई वस्तु देखा। यह जिदा बम जैसा ही दिखाई देता है। इसकी सूचना राजमहल पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस अवर निरीक्षक प्रीतम रंजन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वस्तु को बरामद किया और पानी में डालकर निष्क्रिय करने के बाद उसे थाना ले गए। यहां बता दें कि इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि चोरी-छिपे सक्रिय हैं और आये दिन यहां अप्रिय घटना भी होती रही है। कई बार इस इलाके से जिदा बम के अलावा आ‌र्म्स भी पुलिस ने बरामद किया है। इस कारण बम होने की आशंका पर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया।

chat bot
आपका साथी