सकारात्मक सोच के साथ कार्य में जुट जाएं

संवाद सहयोगी साहिबगंज जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:48 PM (IST)
सकारात्मक सोच के साथ कार्य में जुट जाएं
सकारात्मक सोच के साथ कार्य में जुट जाएं

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को कक्षा 10 के अभिभावकों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी हुई। अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ शैलेश मिश्र ने की। बैठक का शुभारंभ ओम की ध्वनि से किया गया। गोष्ठी में अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ शैलेश मिश्र ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में शिक्षा व्यवस्था अत्यंत प्रभावित हुई है। इसका असर छात्र-छात्राओं पर पड़ा है कितु इसके लिए अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमें सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य में लगे रहना है। कहा कि इस वैश्विक महामारी में हमें स्वयं व परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इसके लिए नियमित एक दूसरे से शरीरिक दूरी का पालन करना है। साथ ही घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का उपयोग करना, सैनिटाइजर का उपयोग करना, सात्विक भोजन करना, योग व व्यायाम करना है। इसके अलावा प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि का उपयोग करना है। साथ ही सूर्य नमस्कार भी करना है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के माध्यम से होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण स्कूल के छात्र छात्राओं को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। एफए-एक की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह एवं जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने की योजना स्कूल की ओर से बनाई गई हैं। जैसा निर्णय होगा बताया जाएगा। गोष्ठी के समापन के बाद आचार्य राघव वत्सय ने शांति पाठ के साथ की। मौके पर इस गोष्ठी में कक्षा दशम के अभिभावक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी