जल्द शुरू कराएं कटावरोधी कार्य : विधायक

संवाद सहयोगी साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गंगा किनारे बसे अपने विधानसभा क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:54 PM (IST)
जल्द शुरू कराएं कटावरोधी कार्य : विधायक
जल्द शुरू कराएं कटावरोधी कार्य : विधायक

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने गंगा किनारे बसे अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हो रहे कटाव को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक रूप से गंगा तट व मध्य दियारा क्षेत्र में अवस्थित है। इसमें 83.15 किमी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र पड़ता है, जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दिनों में कटाव होता है। इस कारण मेरे विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज सदर, राजमहल और उधवा प्रखंड की दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों गांव गंगा में समाहित हो जाते हैं। इस बार भी वैसी ही भयावह स्थिति बनी हुई है। उधवा प्रखंड की प्राणपुर पंचायत के जीतनगर ग्राम एवं उनके आसपास के इलाके में सैकड़ों घर गंगा में गंगा कटाव के कारण नदी में समा गए हैं। गंगा कटाव से प्रभावित आमजन अपने घर से बेघर होकर या तो पलायन को मजबूर हैं या सड़क के किनारे तंबू लगाकर कष्टमय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि साहिबगंज सदर प्रखंड के रामपुर डेरा क्षेत्र में भी गंगा नदी में अप्रत्याशित वृद्धि हो रहे पानी से गंगा कटाव का खतरा उत्पन्न होने लगा है तथा कृषकों की उपजाऊ जमीन गंगा में समाने लगी है। उन्होंने कहा कि राजमहल प्रखंड की मोकिमपुर पंचायत के शोभनपुर में गंगा कटाव प्रारंभ हो चुका है जिससे स्थानीय ग्रामीणों के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा हैं। साथ राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से कटाव क्षेत्र की दूरी अब मात्र 20 फीट रह गयी है, जो कि राज्य के अति महत्वपूर्ण पथों में से एक है। यह पथ एक तरफ पश्चिम बंगाल तो दूसरी तरफ बिहार को जोड़ता हैं।

chat bot
आपका साथी