घर के प्रत्येक कमरे में कराएं दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी मंडरो प्रखंड सभागार में बीडीओ नरेश कुमार मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:38 PM (IST)
घर के प्रत्येक कमरे में कराएं दवा का छिड़काव
घर के प्रत्येक कमरे में कराएं दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी, मंडरो : प्रखंड सभागार में बीडीओ नरेश कुमार मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें कोविड-19 टीकाकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस व नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया। बताया गया कि प्रखंड में कालाजार से 41 गांव प्रभावित है। उनमें आइआरएस का छिड़काव किया जा रहा है। बीडीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, ग्राम प्रधान व जेएसएलपीएस की सभी सखी मंडल को आइआरएस के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। यह बताने को कहा गया कि इस दवा का छिड़काव करने से घर में किसी प्रकार का दाग धब्बे का निशान दिवाल पर नहीं होता है और ना ही इस दवा से किसी तरह का महक निकलती हैं। लोगों को अपने घर के प्रत्येक कमरे में दवा छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया गया। पिरामल स्वास्थ्य बीटीओ संजीव कुमार चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान को सुदूर वर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को कोविड-19 का टीका लेने हेतु जागरूक करने के बारे बताया गया। मौके पर बोरियो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बुद्धदेव मुर्मू, डीपीओ अभिषेक कुमार, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ संजीव कुमार चौधरी, केबीसी सिदेश्वर कुमार सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका शांति हांसदा, सनत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी