नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट की योजनाओं में लाएं तेजी

कलैक्ट्रेट के झारनेट कक्ष में गुरुवार को अपर मनरेगा आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने वीडियो संवाद के माध्यम से जिले में चल रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। इस असवर पर मनरेगा के राज्य नोडल पदाधिकारी पंकज राणा भी मौजूद थे। वीडियो संवाद के माध्यम से नेशनल रिर्सोस मैनेजमेंट की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मनरेगा की जिला परियोजना पदाधिकारी सुनीता मरांडी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभिषेक स्वेता सहाय विजय कुमार गगन बापू शंकर कुमार एवं अखिलेश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:21 AM (IST)
नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट की योजनाओं में लाएं तेजी
नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट की योजनाओं में लाएं तेजी

- वीडियो संवाद कर अपर मनरेगा आयुक्त ने ली योजनाओं की प्रगति की जानकारी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कलैक्ट्रेट के झारनेट कक्ष में गुरुवार को अपर मनरेगा आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने वीडियो संवाद के माध्यम से जिले में चल रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मनरेगा के राज्य नोडल पदाधिकारी पंकज राणा भी मौजूद थे। वीडियो संवाद के माध्यम से नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मनरेगा की जिला परियोजना पदाधिकारी सुनीता मरांडी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभिषेक, स्वेता सहाय, विजय कुमार, गगन बापू, शंकर कुमार एवं अखिलेश कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे। मनरेगा की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने बताया कि अपर मनरेगा आयुक्त ने मजदूरों का पेमेंट ससमय करने को कहा है। एनआरएम यानि नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए जल संचयन की योजनाओं में तेजी लाने को कहा। जिले में टेंच कम बांड की योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है। 983 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 450 योजना ली गई और 200 योजना पूरी की जा सकी है। बारिश के पानी को रोककर संचय करने की योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश अपर मनरेगा आयुक्त ने दिया है। सभी योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी