गणतंत्र दिवस पर छह शिक्षक होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता साहिबगंज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए जिले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 01:23 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर छह शिक्षक होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर छह शिक्षक होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए जिले के छह शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें तीन शिक्षक प्राथमिक स्कूल तो तीन शिक्षक हाईस्कूल के हैं। इसके अलावा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर आनेवाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्लस टू यूएचएच राधानगर के शिक्षक रवि कुमार मिश्रा, प्लस टू उधवा की नूसरत जहां व यूएचएस नगरपालिका के मो. फारूख को सम्मानित करने का निर्णय विभाग ने लिया है। इसके अलावा यूएचएस पोखरिया के शिक्षक मनोहर शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खैरबन्नी की इंदु कुमारी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बटाईल के शैलेश दास को सम्मानित किया जाएगा। इंटर टॉपर अभिनव दे, राकेश कुमार सेन, सौरभ कुमार व प्रकृति रौशनी को पुरस्कृत किया जाएगा। अभिनव व राकेश कुमार साइंस तो सौरभ कुमार व प्रकृति आर्टस के विद्यार्थी हैं। मैट्रिक टॉपरों की सूची में प्रिय राज गुप्ता, अंशु प्रिया सोनी, सूरज हांसदा व गौरव घोष शामिल हैं।

--------------

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की शाम टाउन हॉल में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शनिवार को छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। चयन समिति के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद की देखरेख में छात्र-छात्राओं का चयन किया. चयन समिति ने कोविड 19 थीम, देशभक्ति, नमामि गंगे, संताली संस्कृति सहित अन्य थीम पर दस विद्यालयो के छात्र छात्राओ के ग्रुप को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन किया. इसमें वंडर किड्स एकेडमी, आदर्श कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया, संत जेवियर्स स्कूल अंग्रेजी मीडियम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नटराज यूथ क्लब, उर्दू मध्य विद्यालय, सनोज को चयनित किया. ये सभी गणतंत्र दिवस की शाम टाउन हाल में कार्यक्रम पेश करेंगे। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, अनिमा सिंह, बोदी सिन्हा, गणेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी