दुकानदार व ग्राहक शारीरिक दूरी का करें पालन

संवाद सहयोगी पतना जिले में कोरोना संक्रमण का कई मामला सामने आने के बाद बरहड़वा एसडीप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:42 PM (IST)
दुकानदार व ग्राहक शारीरिक दूरी का करें पालन
दुकानदार व ग्राहक शारीरिक दूरी का करें पालन

संवाद सहयोगी, पतना : जिले में कोरोना संक्रमण का कई मामला सामने आने के बाद बरहड़वा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानें खोली जा रही हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि दुकानों से सामान की खरीदारी के दौरान लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। दुकानों के सामने भीड़भाड़ जैसी स्थिति बनी रहती है। यह कोरोना वायरस के लिहाज से सही नहीं है। उन्होंने सभी दुकानदारों प्रतिष्ठान संचालक को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह अपने प्रतिष्ठान व दुकान संचालन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन निश्चित रूप से कराएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दुकान में आने वाले ग्राहक निश्चित रूप से मास्क, रूमाल या गमछा का उपयोग करें।

chat bot
आपका साथी