दियारा से सात लुटेरे गिरफ्तार, पांच कट्टा व गोली बरामद

संवाद सहयोगी साहिबगंज राजमहल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा से पुलिस ने सात लुटेरों को पकड़ा है। उनके पास से पांच कट्टा 21 चक्र गोली एक चाकू तीन मोबाइल एक टार्च बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में दो मालदा जिला चार तालझारी व एक राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:40 PM (IST)
दियारा से सात लुटेरे गिरफ्तार, पांच कट्टा व गोली बरामद
दियारा से सात लुटेरे गिरफ्तार, पांच कट्टा व गोली बरामद

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा से पुलिस ने सात लुटेरों को पकड़ा है। उनके पास से पांच कट्टा, 21 चक्र गोली, एक चाकू, तीन मोबाइल, एक टार्च बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में दो मालदा जिला, चार तालझारी व एक राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी।

उन्होंने बताया कि काफी दिनों से गदाई दियारा में अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी। अपराधी केलाई की फसल लूट लेते थे। रंगदारी भी किसानों से मांगते थे। इसके मद्देनजर इलाके पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी संगीन घटना को अंजाम देने के लिए दियारा में जुटे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बना कर छापेमारी की गई। इस दौरान राजमहल थाना क्षेत्र के मीना बाजार नयाटोला निवासी 35 वर्षीय मुन्ना महतो, मालदा जिला के सुभाष नगर कॉलोनी के 49 वर्षीय माला महतो व भुतनी के 19 वर्षीय धंजय कुमार तथा तालझारी थाना क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी 30 वर्षीय भुटकुन महतो, फूलचंद बस्ती निवासी 26 वर्षीय धनेश्वर महतो, महाराजपुर मीना बाजार निवासी 37 वर्षीय भोला यादव व बांसकोला निवासी 26 वर्षीय प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि केलाई लूट व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए वे लोग जमा हुए थे। गिरफ्तार आरोपितों ने दियारा क्षेत्र में घटित कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन अपराधियों ने बीते कई माह से साहिबगंज पुलिस की नींद हराम कर रखी थी। छापेमारी अभियान में राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तालझारी थाना प्रभारी बीर बादल, पुलिस बल प्रणेश अग्रवाल, सरयू मुर्मू एवं सेट के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी