रैयतों को समझाने में विफल रहे एसडीओ

साहिबगंज बोरियो प्रखंड क्षेत्र की बड़ा मदनशाही पंचायत के खुटहरी गांव के रैयत लॉजिस्टिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:20 AM (IST)
रैयतों को समझाने में विफल रहे एसडीओ
रैयतों को समझाने में विफल रहे एसडीओ

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड क्षेत्र की बड़ा मदनशाही पंचायत के खुटहरी गांव के रैयत लॉजिस्टिक पार्क के लिए अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। शनिवार को एसडीओ पंकज साव ग्रामीणों को समझाने पहुंचे लेकिन वे नहीं माने। इस वजह से एसडीओ को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। गौरतलब हो कि खुटहरी गांव में लॉजिस्टिक पार्क के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है। इसकी जिम्मेदारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बोरियो के प्रभारी सीओ महेंद्र मांझी को सौंपी है। अंचलाधिकारी रैयतों की वंशावली सत्यापन हेतु पिछले दिनों रैयतों के पास पहुंचे थे। खुटहरी ग्रामवासियों ने उनको अपनी जमीन किसी को भी ना देने की बात कही गई थी और इस योजना का विरोध भी किया था। सीओ को ग्रामीणों घेर लिया था। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था। मामले की सारी जानकारी अंचलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को दी थी। इसके बाद शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव रैयतों को समझाने बुझाने पुलिस बल के साथ खुटहरी पहुंचे परंतु अनुमंडल पदाधिकारी का यह प्रयास को भी असफल रहा। रैयतों ने अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव को साफ कहा कि हमारी जमीन हमारी मां है और हम अपनी मां को किसी के हाथ में भी नहीं सौपेंगे। हम अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देगे। आखिर कार थक हार कर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज साव भी खुटहरी गांव से खाली हाथ ही लौट आए।

chat bot
आपका साथी