एसडीओ करेंगे सीमेंट गोदामों की जांच

जागरण संवाददाता साहिबगंज शहरी क्षेत्र में सीमेंट गोदामों के रहने से लोगों को होनेवाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:24 PM (IST)
एसडीओ करेंगे सीमेंट गोदामों की जांच
एसडीओ करेंगे सीमेंट गोदामों की जांच

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : शहरी क्षेत्र में सीमेंट गोदामों के रहने से लोगों को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त ने इसकी जांच का जिम्मा सदर एसडीओ को सौंपा है। सदर एसडीओ मामले की जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। पिछले दिनों चेतन भरतिया के नेतृत्व में मुहल्ले के कुछ लोगों ने एक आवेदन व साक्ष्य के तौर पर कुछ आडियो व वीडियो उपायुक्त को उपलब्ध कराया था। इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को बताया कि एसडीओ पूरे मामले की जांच करेंगे। अगर नियम के प्रतिकूल घनी आबादी के बीच सीमेंट गोदाम का संचालन किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी मामले का संज्ञान लिया है। बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी केके पाठक ने बताया कि गोदाम के संचालन के लिए अनुमति ली गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमेंट गोदाम के संचालन के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी गोदाम संचालकों को नोटिस भेजकर पक्ष रखने को कहा जाएगा। इधर, नगर परिषद के कुछ पदाधिकारियों ने मंगलवार को भरतिया कॉलोनी व अन्य इलाकों में जाकर लोगों से पूछताछ की। इससे लोगों में प्रदूषण से मुक्ति की उम्मीद जगी है।

chat bot
आपका साथी