बगैर मास्क घर से नहीं निकलें

संवाद सहयोगी राजमहल एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने सोमवार को राजमहल नगर एवं प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:23 PM (IST)
बगैर मास्क घर से नहीं निकलें
बगैर मास्क घर से नहीं निकलें

संवाद सहयोगी, राजमहल : एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने सोमवार को राजमहल नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे ई-पास के माध्यम से ही अपने वाहनों में सफर करें। विशेष परिस्थिति में ही मसलन चिकित्सीय सुविधा के लिए वह बिना ई-पास के भी आ जा सकते हैं। उन्होंने स्टेशन चौक के पास लोगों को कहा कि वे बिना मास्क के कभी भी घरों से ना निकलें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। यदि वाहन से सफर कर रहे हो तो उसका ई-पास अवश्य बनवा लें। इसके साथ साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिया कि वे कोविड गाइडलाइन के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था को देखें।

ृृृ-------------

सीओ ने लिया मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा

संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को मंडरो सीओ नरेश कुमार मुंडा ने जायजा लिया। इस दौरान सीओ ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वैक्सीनेशन व कोरोना जांच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। वैक्सीन लेने पहुंचे युवाओं से कहा गया कि सभी लोग शारीरिक दूरी के साथ खड़ा रहें और निबंधन करा कर वैक्सीन लें। मौके पर प्रधान लिपिक अमन भारती, एएनम सुभाषनी सिन्हा, ऑपरेटर शुभम कुमार, विजय कुमार, एलटी नरेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ संजीव कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी