सरफराजगंज ने जामपुर को 72 रनों से हराया

संवाद सहयोगी कोटालपोखर ( साहिबगंज ) स्वामी विवेकानंद युवा क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद स्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 01:07 AM (IST)
सरफराजगंज ने जामपुर को 72 रनों से हराया
सरफराजगंज ने जामपुर को 72 रनों से हराया

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर ( साहिबगंज ): स्वामी विवेकानंद युवा क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को हुआ। फाइनल मैच जामपुर और सरफराजगंज टीम के बीच खेला गया।

टास जीतकर जामपुर ने फिल्डिग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 213 रन बनाए। जामपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में मात्र 141 रन बनाकर आउट हो गी। इस तरह से 72 रन से सरफराजगंज के टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम सरफराजगंज को मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमन कुमार ने नगद 21 हजार रुपया और बड़ा कप देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता टीम जामपुर को भाजपा के जिला मंत्री ललिता देवी , समाजसेवी अभय कृष्ण झा , प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से नगद 15 हजार व कप देकर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच मो. शमीम और मैन ऑफ द सीरीज फिटू पठान को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि साहिबगंज मेडिसिन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी राजकमल भगत , कांग्रेस के सहकारिता विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शहनवाज नसीर , सांसद प्रतिनिधि दिलीप भगत , भाजपा के जिला मंत्री ललिता देवी नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सराहना की। मौके पर विजय कुमार यादव , ध्वजन घोष , राजीव रंजन , रविन्द्र भगत आदि थे।

chat bot
आपका साथी