स्वच्छता प्रति लोगों को किया जागरूक

एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को साहिबगंज कालेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व हवालदार महेन्द्र सिंह ने कर रहे थे। रैली टमटम स्टैंड स्टेशन चौक पटेल चौक बाटा चौक होते हुए गांधी चौक पहुंचे। इस दौरान एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने रास्ते में पड़े कचड़े की सफाई की। लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया तथा पालिथिन का प्रयोग न करने की अपील की। रैली के दौरान महेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। हर इंसान को स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए। समय निकाल करें घर के साथ-साथ आसपास की सफाई करनी चाहिए। कहा कि गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारी होती है। जिससे बचने के लिए स्वच्छता जरूरी है। कहा कि पालिथिन का प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। लिए लोगों को पालिथिन प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस मौके पर शालनी सिंह शंकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:56 PM (IST)
स्वच्छता प्रति लोगों को किया जागरूक
स्वच्छता प्रति लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को साहिबगंज कालेज परिसर से स्वच्छता रैली निकाली। इसका नेतृत्व हवलदार महेंद्र सिंह ने किया। रैली टमटम स्टैंड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची। इस दौरान एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने रास्ते में पड़े कचरे की साफ-सफाई की। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। रैली के दौरान महेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। हर इंसान को स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए। समय निकाल कर घर के साथ-साथ आसपास की सफाई करनी चाहिए। कहा कि गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारी होती है जिससे बचने के लिए स्वच्छता जरूरी है। कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों को पॉलीथिन प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस मौके पर शालनी सिंह, शंकर यादव, डॉ. राहुल संतोष, अंगद कुमार, पवन कुमार, अनिसा कुमारी, सोनू कुमार यादव, विजेन्द्र कुमार यादव अंकुश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी