अमृत महोत्सव के तहत लगाई दौड़

नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से संचालित युवा विकास मंच मंगलहाट की ओर से शनिवार को आजादी के 75वें साल अमृत महोत्सव के तहत दौड़ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:53 PM (IST)
अमृत महोत्सव के तहत लगाई दौड़
अमृत महोत्सव के तहत लगाई दौड़

संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) : नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से संचालित युवा विकास मंच मंगलहाट की ओर से शनिवार को आजादी के 75वें साल अमृत महोत्सव के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार व थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने किया। दौड़ में शामिल युवा विकास मंच के सदस्यों एवं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट के छात्र-छात्राओं को इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने डेढ़गामा गांव में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मलाहीटोला से मंगलहाट चौक तक दौड़ लगाई गई। मंच के अध्यक्ष सुदर्शन पासवान ने कहा कि स्वयं फिट रहे व समाज को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चों को 30 मिनट तक खेल मैदान में जरूर भेजना चाहिए। इससे बच्चों की शारीरिक विकास होती है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा मंडल, शिक्षक देवकांत कुमार, युवा विकास मंच के सुदर्शन पासवान, राजेश पासवान, अजय पासवान, उदित यादव, राजू यादव, सुदर्शन यादव, जयदेव मंडल, विश्वजीत यादव, सनातन मंडल, विष्णु मंडल, शिव मंडल, विकास पंडित, लालटु पंडित, रतन कुमार, करण कुमार, फेकन मंडल, सुमन कुमार, राजू साहा, गोकुल मंडल, रूपेश मंडल, रूपेश कुमार, मनोज कर्मकार, संजय मंडल, विष्णु मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी