अगले सप्ताह से चालू हो जाएगा आरटीपीसीआर लैब : डीसी

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना से निबटने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:04 PM (IST)
अगले सप्ताह से चालू हो जाएगा आरटीपीसीआर लैब : डीसी
अगले सप्ताह से चालू हो जाएगा आरटीपीसीआर लैब : डीसी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह मंगलवार से सदर अस्पताल में स्थापित आरटीपीसीआर लैब काम करने लगेगा। इससे तत्काल जांच हो सकेगा जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। वे शुक्रवार को अपने कक्ष में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अभी 20 कोराना मरीज गंभीर हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वर्तमान में 13 वेंटिलेटर हैं। तीन कर्मियों को आपातकाल स्थिति के लिए प्रशिक्षित किया गया है। 33 कंसल्टेंट ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को लगाने के लिए हैं। जिले में 95 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। जिले में तीन प्रकार के सिलेंडर हैं। इनमें ढाई से तीन लीटर के 28, 10 लीटर के 122 सिलेंडर व छह जंबो सिलेंडर हैं। छह में चार जंबो सिलेंडर को इंस्टॉल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में 300 बेड की क्षमता है एवं 150 ऐसे बेड हैं जिन्हें ऑक्सीजन लगाकर तत्काल उपयोग किया जा सकता है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं एवं भीड़भाड़ में जाने से बचें। बताया कि जिले में हाट बाजारों को खुली जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। चाय दुकानों के बाहर बेंच या टेबल नहीं रहेगा।

chat bot
आपका साथी