जुलाई व अगस्त माह का बंटेगा चावल

बरहेट (साहिबगंज) बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बरहेट संथाली उत्तरी पंचायत भवन में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
जुलाई व अगस्त माह का बंटेगा चावल
जुलाई व अगस्त माह का बंटेगा चावल

बरहेट (साहिबगंज) : बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बरहेट संथाली उत्तरी पंचायत भवन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पीडीएस दुकानदारों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अलावा खाद्यान्न अन्य योजना से संबंधित खाद्यान्न का वितरण की जानकारी ली। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल कार्ड में अंकित प्रति व्यक्ति पांच किलो की दर से निशुल्क तथा प्रति कार्ड एक किलो गोटा चना का वितरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही लाल कार्ड एवं पीला कार्ड पर भी खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। लाल कार्ड में प्रति व्यक्ति 5 किलो एवं पीला कार्ड में 35 किलो खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदकों का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। आवंटन मिलते ही ऑनलाइन आवेदकों को भी जुलाई माह का खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। मौके पर पीडीएस दुकानदार मनोज भगत, कमरुल हक, महेश चौधरी, अजीत दत्ता, सत्यनारायण चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी